सोमवार, 17 अप्रैल 2023

पूर्व राजनेता अतीक अहमद विदेशी मीडिया की नजर में

पूर्व राजनेता की हत्या.... विदेशी मीडिया में कुछ इस तरह सुर्खियों में रहा अतीक अहमद हत्याकांड माफिया अतीक अहमद की हत्या को विदेशी मीडिया में भी कवरेज मिली है. इसे न्यूयॉर्क, लंदन में पूर्व राजनेता की हत्या की तौर पर देखा जा रह है.बीबीसी ने लिखा, पूर्व भारतीय सांसद और उसके भाई की लाइव टीवी कवरेज के दौरान हत्या. तो वहीं, गल्फ न्यूज ने लिखा अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या रविवार को सुर्खियों में रही. जहां भारतीय मीडिया की खबरों में इस हत्याकांड के विभिन्न पहलू शामिल रहे तो वहीं विदेशी मीडिया में भी ये खबर चर्चा में रही. कई अखबारों और समाचार एजंसियों ने इसे प्रमुखता से जगह दी, साथ ही कई न्यूज एजेंसी ने इसे एक भारतीय नेता की हत्या के तौर पर भी दर्शाया. बीबीसी ने लिखा, पूर्व भारतीय सांसद की हत्या बीबीसी ने इस हत्याकांड को कवर करते हुए लिखा, 'Atiq Ahmed: Former Indian MP and brother shot dead live on TV' अतीक अहमद: पूर्व भारतीय सांसद और उसके भाई की लाइव टीवी कवरेज के दौरान हत्या. बीबीसी ने लिखा, 'पुलिस हिरासत में अतीक अहमद पत्रकारों से बात कर रहा था, इसी दौरान उसके सिर में बेहद नजदीक से गोली मार दी गई. यह वाकया प्रयागराज में हुआ, जिसे अलाहाबाद के नाम से भी जाना जाता है. शनिवार को अतीक पर फायर करने के बाद, हमलावर जो कि पत्रकार बनकर भीड़ में शामिल हुए थे, उन्होंने तुरंत ही सरेंडर कर दिया. 'Atiq Ahmed, who was under police escort, was talking to reporters when a gun was pulled close to his head in Prayagraj, also known as Allahabad. After the shots were fired on Saturday night, three men who had been posing as journalists quickly surrendered and were taken into custody.' गल्फ न्यूज में भी खबर को मिली जगह इस मामले में, गल्फ न्यूज ने लिखा अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या. इस खबर की डीटेलिंग में गल्फ न्यूज ने दर्ज किया, कि एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई.ये हत्या पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हुई. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब जब अतीक और अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, जब मीडियाकर्मी उनसे बात कर रहे थे, तभी अतीक के सिर में काफी नजदीक से गोली मारी गई. 'Atiq Ahmed, brother shot dead in Prayagraj: Prayagraj: In a shocking incident, gangster-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf were shot dead by assailants in Prayagraj on Saturday night, in the presence of the police and the media. Atiq and his brother were shot when they were taken for a medical test to Colvin hospital. Both died on the spot. According to reports, Atiq was shot in the head from point-blank range when mediapersons were talking to him.' न्यूयॉर्क की न्यूज वेबसाइट ने लिखा,पूर्व राजनेता की हत्या न्यूयॉर्क की न्यूज वेबसाइट, न्यूयॉर्क के पोस्ट ने इसे घातक हत्याकांड बताया और एक पूर्व राजनेता की हत्या के तौर पर खबर सामने रखी. वेबसाइट ने लिखा, पूर्व भारतीय सांसद और उनके भाई की टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान हत्या. उन्होंने खबर के इंट्रो में लिखा, अपहरण-हत्या और हमले के आरोपों का सामना करने वाले एक पूर्व भारतीय सांसद की उनके भाई समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को उत्तर भारत में उत्तर भारत में टीवी पर लाइव देखा गया. अतीक अहमद और उनके भाई, अशरफ अहमद, शनिवार की रात एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पुलिस सुरक्षा में लाए गए थे. इस दौरान पत्रकारों के रूप में तीन लोगों ने दोनों भाइयों पर करीब से फायरिंग की. ''Former Indian lawmaker, his brother fatally shot live on TV: A former Indian lawmaker convicted of kidnapping and facing murder and assault charges was shot dead along with his brother in a dramatic attack that was caught live on TV in northern India, officials said Sunday. Atiq Ahmad and his brother, Ashraf Ahmad, were under police escort on their way to a medical checkup at a hospital on Saturday night when three men posing as journalists targeted the two brothers from close range in Prayagraj city in Uttar Pradesh state.'' कतर के मीडिया नेटवर्क अलजजीरा ने भी अतीक के लिए अपनी हेडिंग में पूर्व सांसद लिखा, और कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई की लाइव टीवी कवरेज के दौरान हत्या हो गई. नेटवर्क ने अपनी डीटेलिंग में लिखा कि किडनैपिंग के आरोपी पूर्व सांसद और उसके भाई की पुलिस हिरासत के दौरान हत्या से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बंदूकधारी पत्रकार बनकर आए थे और उन्होंने अतीक व भाई अशरफ पर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दोनों के हाथ हथकड़ी में बंधे थे. पुलिस उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए लेकर आई थी. 'Ex-MP Atiq Ahmed, brother shot dead on live TV in India: A former member of India’s Parliament convicted of kidnapping has been shot dead on live TV along with his brother while in police custody in the northern city of Prayagraj, raising questions about rule of law in the state of Uttar Pradesh. The gunmen, who appeared to have posed as journalists, fired multiple shots at Atiq Ahmed and former state legislator Ashraf Ahmed on Saturday as they were being taken in handcuffs to hospital by police for a medical checkup, authorities said.'

कोई टिप्पणी नहीं: