रविवार, 16 अप्रैल 2023
अतीक की हत्या में शामिल लवलेश तिवारी बजरंग दल का नेता हैं
'हम शास्त्र नहीं शस्त्र वाले...' चर्चा में आरोपी लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल, खुद को बताता है बजरंग दल का सदस्य
अतीक अहमद की हत्या के आरोपियों में सबसे ज्यादा चर्चा में इस वक्त लवलेश तिवारी का नाम है। फेसबुक बायो के मुताबिक लवलेश खुद को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख बताता है।
अतीक अहमद की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। गैंगस्टर की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच एक आरोपी लवलेश तिवारी का नाम चर्चा में है।
चर्चा में लवलेश का नाम
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी का नाम चर्चा में है। जहां एक ओर लवलेश के पिता का बयान चर्चा में है, वहीं शूटर की फेसबुक प्रोफाइल भी सुर्खियों में बनी हुई है।
कौन है 'महाराज लवलेश तिवारी'?
लवलेश तिवारी के फेसबुक बायो की बात करें, तो लवलेश तिवारी का नाम यहां महाराज लवलेश तिवारी है। बायो पर नजर डालने पर यहां काफी कुछ लिखा नजर आता है। सबसे पहले लवलेश ने लिखा है कि जय दादा परशुराम, जय लंकेश। इसके बाद लिखा है हम शास्त्र वाले ब्राह्मण नहीं शस्त्र वाले ब्राह्मण हैं।
बजरंग दल से कनेक्शन
थोड़ा नीचे आने पर और विवरण देखें तो लवलेश खुद को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख बताता है। इसके साथ ही बायो के मुताबिक, लखनऊ के JNPG कॉलेज से उसने पढ़ाई लिखाई की हुई है। इसके साथ ही बांदा से अपनी स्कूलिंग पूरी की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें