मंगलवार, 13 जून 2023

एंटी करप्शन टीम ने थाना परिसर से 13 हजार रुपये लेते दारोगा पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने थाना परिसर से 13 हजार रुपये लेते दारोगा पकड़ा लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्टशन टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर ने जमीन के विवाद को सुलझाने के नाम पर मोटी रकम मांगी थी। मंगलवार दोपहर को एंटी करप्शन टीम ने आरोपी एसआई को पकड़कर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मामले की जानकारी से बीकेटी थाना पुलिस ने इंकार किया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के बख्शी का तालाब थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पाण्डेय को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ इकाई की टीम ने 13 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में थाना परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम उन्हें बीकेटी थाना से पैदल खींचते हुए ले गई। बताया गया कि किसी ज़मीन के विवाद के मामले में एक पक्ष से मामला निपटाने के एवज में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पाण्डेय ने रुपये की रकम मांगी थी। जिसकी शिकायत एंटीकरप्शन से की गई थी। एंटी करप्शन टीम ने थाना परिसर से एसआई को घूस लेते गिरफ्तार किया है। - एंटी करप्शन टीम ने थाना परिसर से एसआई को घूस लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एंटीकरप्शन टीम एसआई को जानकीपुरम थानाे में ले गई। मंगलवार की दोपहर भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम में तैनात इंस्पेक्टर अधिवक्ता की ड्रेस में किसी काम को लेकर वार्ता कर रहे थे। जिसमें सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पाण्डेय ने काम करने के बदले 13 हजार रुपए की मांग की। वहीं बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी से ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि प्रदीप कुमार पाण्डेय को एंटीकरप्शन टीम कहां ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं: