रविवार, 12 मार्च 2023

सरकारी जंगल राज

ना सुधार गृह में, ना पुलिस की कस्टडी में... तो कहां हैं अतीक के दोनों नाबालिग बेटे? प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां सरकारी एजेंसियों ने उडा रखी है सरकारी जंगल राज कायम है क्योंकि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे अहज़म और अबान पुलिस ने गायब कर दिया हैं. न्यायालय में पुलिस ने लिखकर दिया है कि दोनों बच्चों को बाल गृह में है और लावारिस हालत में मिले थे। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पुलिस ने दोनों बेटों को पकड़ कर किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया है और वो जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस ने किस बाल गृह में रखा है वह भी न्यायालय को बता देना चाहिए। ज्ञातव्य है कि बाल गृह में नहीं है। ऐसा बालगृह प्रबंधन कह रहा हैं। बगैर न्यायालय के आदेश के बालगृह में किसी को रखा नहीं जा सकता है। इसका अर्थ यह है कि प्रदेश में नागरिकों को अघोषित कारागारों में निरुद्ध रखा जा रहा है और समय की जरूरत के हिसाब से एनकाउंटर भी दिखाए जा रहे हैं। ऐसी विधि व्यवस्था एक नए सरकारी जंगल राज को कायम कर रही है।