बाराबंकी।आगामी 24 सितम्बर को अयोध्या स्थित विवादित परिसर के सम्बंध में उच्च न्यायालय द्वारा आने वाले निर्णय के परिपेक्ष में जनपद की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर यह संदेश जनता को देने का प्रयास किया गया कि किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हम तैयार है।
जिलाधिकारी विकास गोठलवाल तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा के संयुक्त नेतृत्व में आज दोपहर पुलिस लाइन से दर्जन भर वाहनों पर सवार फ्लैग मार्च का यह काफिला नगर के प्रमुख मार्गो क्रमशः पुलिस लाइन चैराहा,देवां तिराहा,बेगमगंज चैराहा,लैय्या मण्डी,धनोखर चैराहा,घण्टाघर,सट्टी बाजार,पीरबटावन,राजकमल रोड होता हुआ छाया चैराहा पहुॅचा वहाॅ से स्टेशन रोड होता हुआ रेलवे लाइन पार कर बंकी कस्बे से मो0पुर, तिन्दोला, माती मार्ग से देवा थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया जहाॅ से कस्बे मंे भ्रमण करने के पश्चात कुर्सी क्षेत्र का भ्रमण करके फतेहपुर कस्बा पहुॅचा।फिर यहाॅ से राम नगर मार्ग होता हुआ सफदरगंज क्षेत्र में अंतिम समाचार प्रेषित किए जाने तक भ्रमण पर था।
फ्लैग मार्च में पुलिस बल,पी0ए0सी0बल,दंगा निरोधक दस्ते के विशेष कमाण्डो तथा अग्नि शमन दल,की टुकड़ी सम्मिलित थी।अधिकारियों मंे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ साथ अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रमाकान्त प्रसाद व दक्षिणी श्री पर्णा गांगुली,क्षेत्राधिकारी नगर दीपेन्द्र कुमार चैधरी,इंस्पेक्टर कोतवाली नगर जितेन्द्र गिरी,नगर चैकी प्रभारी,बड़ेल,आवास विकास,सोमैया चैकी,बंकी चैकी,मो0पुर चैकी,सिविल लाइन चैकी,समेत कोतवाली में तैनात लगभग सभी उ0नि0तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें