सोमवार, 15 नवंबर 2010

जिला पंचायत सदस्य के भतीजे द्वारा मन्दिर में चलायी गयी गोली से एक व्यक्ति की मौत

बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित होने के उपरान्त भगवान के दरबार मे प्रसाद चढाने गए एक प्रत्याशी के पति तथा उनके समर्थको द्वारा प्रसन्नता का इजहार बंदूक की ताबड़तोड़ गोलियो की हवाई फायरिंग से कुछ इस प्रकार किया गया कि मन्दिर में उपस्थित एक अन्य गरीब व्यक्ति जो प्रसाद की प्रतीक्षा में खड़ा था उसके सीने मे सीधे गोली जा लगी, उसे गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुॅचाया गया जहाॅ डाक्टरो ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
 मामला थाना घुंघटेर क्षेत्र का है। जहाॅ निन्दूरा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किरण देवी के पति जय सिंह यादव आज अपने समस्त समर्थको के साथ सरवन गांव के समीप स्थित ताखे बाबा के मन्दिर पर दर्शन करने गए थे, दर्शन के उपरान्त जब जय सिंह वहाॅ मौजूद ग्रामीणो को खुशी खुशी प्रसाद बाॅट रहे थे उसी समय बताते है कि उनके समर्थक जिसमें उनका भतीजा विश्वनाथ यादव भी सम्मिलित था हर्ष का इजहार करते हुए गोलिया चला रहे थे। इसी दौरान अग्रेश (30) की छाती में गोली विश्वनाथ यादव के द्वारा राइफल से चलायी गयी गोली लग गयी और वह गिर पड़ा। उसे लेकर उनके समर्थक जिला अस्पताल दौड़े। जहाॅ उसे मुर्दा करार दे दिया गया। पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा के अनुसार गोली इत्तेफाकिया चली है। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कार्यवायी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: