बाराबंकी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जहाॅ उच्च न्यायालय पहले ही गम्भीर था और उसके द्वारा शासन को कड़े निर्देश दिए जा चुके है। बाराबंकी जिलाधिकारी द्वारा एक बार फिर इस सम्बन्ध मे अपने तेवर कड़े करते हुए जनपद के एक बड़े खाद्यान्न व्यवसायी के हरख चैराहा स्थित बाड़े पर स्वयं उनके निर्देश पर छापा मार कार्यवायी एस0डी0एम0सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा की गयी। बाड़े में भारी मात्रा में मिले सरकारी गेहॅू ,चावल, इत्यादि की सम्भावना के मद्देनजर उसे सील करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवायी एस0डी0एम0द्वारा करा दी गयी है।
आज अपरान्ह सवा बजे के करीब हरख स्थित पी0सी0एफ0गोदाम पर जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने चेकिंग की और वहाॅ से प्राप्त सूचना एवं सूत्र के आधार पर सीधे हरख चैराहा स्थित खाद्यान्न के बड़े व्यवसायी बाबू लाल वर्मा के बाड़े पर धावा बोल दिया। भारी मात्रा मे उपस्थित धान चावल तथा गेहॅू के स्टाक का मिलान करने हेतु उन्होने उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह तथा जिला पूर्ति अधिकारी इत्यादि को बाड़ें पर पहॅुचने के निर्देश दिए और स्वयं आधा घण्टा रुक कर वह चले आए। लगभग सात घण्टे तक एस0डी0एम0सदर के नेतृत्व में बाड़े पर खाद्यान्न तथा उसकी खरीद के पर्चो तथा स्टाक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर इत्यादि अपने कब्जे मे ंलेकर उसे सील करके बाड़ा मालिक व उनके स्टाफ आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद समाचार पे्रषणो तक जारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें