रविवार, 2 जनवरी 2011

Fwd: जनसमस्याओं पर जागरुकता फोरम उ0प्र0 का गठन



---------- Forwarded message ----------
From: neeraj verma <neerajadvocate.barabanki@gmail.com>
Date: 2011/1/1
Subject: जनसमस्याओं पर जागरुकता फोरम उ0प्र0 का गठन
To: neerajadvocate.barabanki.lokshakti@blogger.com


बाराबंकी। समाज मे बढ़ रही विसंगतियों व आम जनमानस के सामने मौजूद चुनौतियों के मुददे पर आज अपरान्ह टेस्टी बाइट रेस्टोरेन्ट के सभागार मेें जनपद के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो से जुडे बुद्धिजीवियों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक ऐसे मंच की स्थापना की जाए जो न केवल  जनता के समक्ष उपस्थित विभिन्न समस्याओं से निपटने में कारगर साबित हो और बल्कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करने की चेतना पैदा करे तथा जनता में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति उन्हे जागरुक भी करे।
 बैठक मे एक प्रदेश स्तरीय संगठन ''जागरुकता फोरम उ0प्र0'' का गठन करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गयी। जिसका संयोजक डा0राकेश कुमार, आई सर्जन को नियुक्त किया गया तथा प्रयत्न फाउण्डेशन की निदेशिका सुश्री नाहीद अकील को जनसम्पर्क की जिम्मेदारी दी गयी।
 इस अवसर पर  बृज मोहन वर्मा एड0, रणधीर सिंह सुमन एड0, मो0वसीम राईन,शोभित मिश्रा,  मो0तारिक खान, मजहर अजीज खाॅ, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, और मो0उमैर सिद्दीकी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: